साजा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम अमलीडीह में पैतृक जमीन की विवाद में चाचा भतीजे में जमा कर हुई खूनी लड़ाई मामला पहुंचा साजाथाना अपराध दर्ज प्रार्थी हरबंहा पिता स्व,खेदु सिंह 57साल अमलीडी ने साजा थाना में अपराध दर्ज कराया कि विनोद सिंह पिता माखन सिंह माखन सिंह पिता स्व, खेदू द्वारा पैतृक जमीन को लेकर वाद विवाद कर मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाई।