मंदसौर में बकरी चराने गए दो युवकों की कुएं में डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने उनके शव बाहर निकाले। शवों को पोस्टमार्टम के लिए नहारगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। मामला नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के पिपलिया कराड़िया गांव का है। मृतकों की पहचान 21 वर्षीय कमलेश वाल्मीकि और 15 वर्षीय संदीप चंद्रवंशी के रूप में हुई है।