प्रजापति माटी कला के कामगाऱ मिटी को मनचाहा रूप दे सकते हैं हमे अपने बच्चो को भी इसी तरह से मनचाहा रूप देने के हुनर को पहचानते हुए बव्चों को उच्च शिक्षा देकर सफल बनाये जिससे बच्चे कामयाब होकर देश व समाज की सेवा कर सकें। श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक पाली पहुंचे। प्रशिक्षण के उपरांत उक्त कामगारों को ये मशीनें उपलब्ध करवाई जाएंगी।