डोल एकादशी के मौके पर खुजनेर खाटू श्याम मंदिर समिति एवं श्याम भक्तों के द्वारा बुधवार को दोपहर 1 करीब पचोर के मां दयालु मंदिर से खुजनेर के खाटू श्याम मंदिर तक पैदल श्याम निशान यात्रा निकाली गई। जिसमें राजगढ़ सांसद रोडमल नागर, राजगढ़ विधायक अमर सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में श्याम भक्त शामिल हुए। इस दौरान सांसद व विधायक ने खाटू श्याम मंदिर पर पूजा अर्चना की।