जमालपुर: जमालपुर v मार्ट के पास पानी जमा होने से घरों में कैद हुए लोग , घर से निकलना हुआ दुर्लभ जमालपुर मुंगेर मुख्य पथ v मार्ट के पास निचले इलाके में जल जमाव से यहां के लोगों की जिंदगी बहाल कर दी है। हालत यह है कि कई परिवार अभी भी घर में कैद होने को मजबूर है क्योंकि बाढ़ का पानी रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं कई बच्चे लगा