हरियाणा में आयुष्मान भारत योजना के तहत निजी अस्पतालों को बकाया भुगतान नहीं मिलने से विवाद बढ़ता जा रहा है। प्राइवेट अस्पताल पिछले 17 दिनों से योजना के तहत मरीजों का इलाज नहीं कर रहे हैं। शनिवार को हिसार में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की मीटिंग हुई। आईएमए की जिला अध्यक्ष डॉ. रेणु छाबड़ा भाटिया ने बताया कि सरकार ने अब तक कोई समाधान नहीं निकाला है।