संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम ने बलरामपुर जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश से लाई गई अवैध शराब जब्त की। सुलसुली निवासी राजकुमार पटवा की बाइक से मैकडॉवेल नंबर वन और हैवर्ड 5000 बियर की पेटियां बरामद कर उसे जेल भेजा गया। वहीं दूसरी कार्रवाई में सनवाल निवासी लारकेश्वर यादव से 8pm टेट्रा पैक जब्त किए गए।