झारखंड के रांची में झार राफ्ट नेस्ट सीजन 3 फैशन शो का आयोजन किया गया था। जिसमें नमहे सुता कल्चर के डिजाइनर ड्रेस पहनकर मॉडल सुटॉपर मिस वर्ल्ड इंडिया इंटरनेशनल 2024 की विनर मिस चंद्रमणि कुजूर और उनकी बहन मॉडल हीरामणि कुजूर ने प्रकृति के रक्षा और इसके संरक्षण के संदेश को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की। पारंपरिक वेशभूषा के साथ रैंप वॉक किया।