बटेश्वर। यमुना में आई बाढ़ के चलते बटेश्वर सहित कलीजर, स्याइच, कल्यापुर, भरतार, बुढेरा, भौंर और मोरारी गांव चारों ओर से पानी में घिर गए हैं। लगातर बढ़ते पानी से संपर्क मार्ग कट गया है और आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। प्रशासन और पुलिस ने लोगों को मार्ग पार न करने की चेतावनी दी, लेकिन इसके बावजूद कई लोग जान जोखिम में डालकर तेज बहाव वाले रास्ते से गुजर रहे ह