जांजगीर के चांपा नगर में सुप्रसिद्ध गायक्कर नितिन दुबे की गीत सुनने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. जहां लोगों ने कार्यक्रम की तारीफ भी की और गीत में डांस किया है। आपको बता दे कि चांपा के सिद्धि विनायक सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा चांपा में बाल गणेश की प्रतिमा विराजित की गई और पंडाल तमिलनाडु के सुप्रसिद्ध रामेश्वरम मंदिर के तर्ज पर बनाई गई है।