मरवाही में एक दुखद घटना सामने आई है। सिलपहरी और कोलबिरा गांव के बीच मालटोला जंगल में एक युवक और एक युवती के शव मिले हैं। दोनों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई। ग्रामीणों ने शनिवार सुबह जब घटना को देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। वही मृतक युवक की पहचान अंडी गांव के कमलेश प्रजापति के रूप में हुई है जबकि युवती मझगवा गांव की रहने वाली थी।