बेनीपट्टी प्रखंड के करहारा पंचायत के सोहरौल डीहटोल में 5 दिवसीय महावीरी झंडोत्सव को लेकर मंगलवार को 551 कुवांरी कन्याओं के द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। जो गाजे बाजे के साथ विभिन्न गांव व टोले का परिभ्रमण करते हुए धौंस नदी से पवित्र जल भरकर झंडोत्सव स्थल पर पहुंची। जहां पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार कर कलश को निष्ठापूर्वक स्थापित करवाया।