दमोह जिले के बांदकपुर में बलारपुर मार्ग पर आज बुधवार शाम 5 से 6 बजे के बीच मुख्य मार्ग पर जाम के हालत निर्मित हो गए और देखते ही देखते सड़क पर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई। मुख्य रूप से गणेश चतुर्थी के चलते बाजार में लोगों के जन शैलाव उमड़ने के साथ रास्ते से गुजर रहे भरी वाहनों को दोनों ओर से जबरन निकालने पर यह जाम के हालत निर्मित हुए।