सुलतानपुर जिले के लंभुआ थाना क्षेत्र के बरुआ दक्षिण गांव की पंचायत भवन को शुक्रवार शनिवार की रात्रि एक बजे तीन नकाब पोश बदमाशों ने निशाना बनाया। नकाब पोश चोरों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोरों ने जब दरवाजे की कुंडी को तोड़ने का प्रयास किया तो ताला तोड़ने की आवाज पर ग्रामीण जग गए। ग्रामीणों को आता देख चोर भाग निकले गनीमत रही कि पंचायत भवन का लाखों