जिले के लगभग 69 उपयंत्री अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 40 दिनों से हड़ताल पर डटे हुए हैं। शुक्रवार को दोपहर करीब 1:30 बजे नाराज अभियंता एक बार फिर जिला मुख्यालय पहुंचे और कलेक्टर को स्मरण पत्र सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द उनकी मांगें नहीं मानीं तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। अभियंता भीमराव भोयर ने बताया कि लंबे समय से आंदोलनरत हैं।