जिले में चलें 24 घंटे के विशेष अभियान में -47 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, वरीय एसपी डॉ कुमार आशीष ने शुक्रवार की दोपहर 2 बजें प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी। वहीं जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल-43 वाहनों से 67,000 रू० जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत देशी शराब-10 ली० और ट्रैक्टर-01 बरामद किया गया है।