माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के उमरी गांव निवासी व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी,जिसमे एक नया मोड सामने आया है,एक महिला ने उमरी चौकी पर पहुंचकर चश्मदीद गवाह बनकर बताया कि उमरी गांव निवासी व्यक्ति की हत्या की गई है,जिसको लेकर उसमें बयान चौकी पर दिए है,बतादे आज दिन शनिवार समय 7 बजे जानकारी मिली कि महिला ने चश्मदीद गवाह बनकर बयान दिए है।