सालिमपुर थाना क्षेत्र के प्यालापुर निवासी अखिलेश रविदास का 21 वर्षीय पुत्र विकेश कुमार की मंगलवार को गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक का शव नदी से बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी मिलते ही सालिमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को अंत्यपरीक्षण हेतु अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।