रामलीला कमेटी व नगर निगम पाली के सहयोग से नो दिन चलने वाली श्री रामलीला का पुर्वाभ्यास स्वामी श्री दयानंद बगेची कुम्हारों का बास रामदेव रोड़ पर किया जाएगा।विधिविधान से पूजन कमेटी के अध्यक्ष जीवराज चौहान हाथो से किया गया। रामलीला 50वें वर्ष में प्रवेश करेगी। रामलीला का बीस दिनो तक जीवित रामलीला का सजीव चित्रण किया जाता है।