पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के किलोनी रफ़ातपुर गांव का है। जहां रहने वाली 60 वर्षीय चंद्रवती पत्नी अगन लाल अशोक नगर से दवा लेकर वापस लौट रही थी। जैसे ही वह अपने गांव के नजदीक पहुंची। तभी पीछे से आ रही हाइड्रा ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में चंद्रवती की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद हाइड्रा का चालक हाइड्रा छोड़कर मौके से फरार हो गया।