चौहटन उपखण्ड के दीनगढ़ गांव की तरफ जा रहे वाहन के अंदर काला भंवरा काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।वाहन में भंवरे का काटने से बेसुध हुए व्यक्ति को चौहटन अस्पताल पहुंचाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मंगलवार शाम 5:00 बजे जानकारी के अनुसार हरजीराम (65) पुत्र नवलाराम निवासी दीनगढ़ की मौत हुई है।एक परिवार के लोग रामदेवरा में बाबा के दर्शनों के बाद...।