सिवनी के बंडोल थाना अंतर्गत सोनाडोंगरी गांव स्थित अरिहंत वेयरहाउस से करीब 450 किलो अनाज चोरी करने वाले दो चोरों को बंडोल पुलिस ने गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है। एसपी कार्यालय सिवनी से शुक्रवार को जारी हुई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार चोरी होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले में जांच करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।