बोधगया के मगध विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने SCST कांड के 1 अभियुक्त सुधीर ठाकुर को गिरफ्तार किया है।एसएसपी आनंद कुमार ने गुरुवार की शाम 6 बजे प्रेस रिलीज जारी कर बताया के वादी के द्वारा फर्दब्यान दिया गया कि बैरिचक में रोड का काम करवा रहा था।उसी समय सुधीर ठाकुर अपने सहयोगियों के साथ आकर काम रोकने लगा और जाती सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली गलौज किया गया।