शुक्रवार को विधायक सुखराम उरांव ने केरा और सुरबुडा पंचायत को जोड़ने वाला ब्रम्हाणी नदी पर पुल निर्माण के लिए जानुमबेड़ा गांव में भूमि पूजन किया। पुल का निर्माण 5 करोड़ 7 लाख रुपये की लागत से ग्रमीण कार्य विभाग से होगा। मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि यहां के ग्रामीण काफी दिनों से पुल निर्माण की मांग कर रहे थे। जिसके बाद प्राथमिकता के आधार पर पुल निर्माण क