सिमडेगा के खूंटीटोली में रविवार को 5 बजे जी.ई.एल. चर्च स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में घोचोटोली ने चोगोटोली को 6–0 से हराकर खिताब जीता। मुख्य अतिथि विधायक भूषण बाड़ा व विक्सल कोंगाड़ी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। विधायकों ने खेल को युवा उत्थान व सामाजिक एकता का माध्यम बताते हुए खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने का आह्वान किया।