रीवा जिले के त्यौंथर नगर परिषद अंतर्गत चिल्ला के महराजिया टोला में बिगड़ दो माह पहले बनाएगी प्रधानमंत्री सड़क योजना की सड़क 2 माह के अंदर ही उखड़ गई है आपको बता दें यह कार्य गुणवत्ता विहीन किया गया था कार्य ठेकेदार स्वतंत्र मिश्रा द्वारा कराया गया था नगर वासी ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर मुख्यमंत्री से दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है