आगरा में यमुना नदी का जलस्तर घटने से तटवर्ती क्षेत्रों में राहत है, सूचना विभाग के अनुसार यमुना का जलस्तर 150.275 मी दर्ज हुआ। अलर्ट लेवल 151.4 मी, डेंजर लेवल 152.4 मी और हाई फ्लड लेवल 154.760 मी है। जलस्तर घटने पर लोगों ने कालिंदी के रौद्र रूप से लोगों ने राहत की सांस ली है।