पंचानपुर पुलिस ने गश्त के दौरान शराब तस्करी में लगे एक मोटर साइकिल को मंगलवार सुबह जब्त किया। जब्त मोटर साइकिल से 60 लीटर महुआ शराब तस्करी कर लाई जा रही थी। वहीं पुलिस वाहन को देखकर शराब तस्कर भाग खड़ा हुआ। SHO कन्हैया कुमार ने बताया कि मद्य निषेध अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर शराब तस्कर की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।