अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में कार्यपालक सहायकों द्वारा चरणबद्ध आंदोलन बुधवार को दोपहर करीब बारह बजे से शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में बुधवार को बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर वीरपुर प्रखंड के विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने भी काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी की। साथ ही सांकेतिक विरोध भी जताया।