ग्राम धमोखर एवं खैरा में अवैध मदिरा के विक्रय, संग्रह व परिवहन आबकारी अमले ने कार्यवाही करते हुए आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।कार्यवाही के दौरान आरोपी चम्मू लाल यादव पि.स्व.सोनई यादव निवासी धमोखर के किराना दुकान एवं ग्राम खेरा में राहुल राय पिता रामचरण राय निवासी खैरा के किराना दुकान की तलाशी लेने पर अवैध मदिरा मिलने पर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है