S.P. अरुण कुमार सिंह और CO नगर अरविन्द्र वर्मा की उपस्थिति में चित्रकूट में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत व कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु,बुधवार-गुरुवार रात्रि 3बजे तक, रैपुरा क्षेत्र के भौंरी,अगरहुड़ा,कोबरा व थाना क्षेत्र मानिकपुर सरैया,गढचपा गावो के गस्त बढ़ा दिया है,और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर उनसे पूंछताछ की गई है।