गंधवानी विधानसभा क्षेत्र के पर्वतपुरा में एक पिक़अप वाहन पुल पार करते समय तेज बाढ़ के पानी में बह गया। जिसमें ड्रायवर व तीन यात्री बैठकर अपने गांव जा रहे थे। तभी नदी के बीच बने पुल से वाहनि निकाल रहा था कि नदी उफान पर थी और पुल पर पानी का तेज बहाव था। इसी के चलते पिकअप पानी में जा गिर गया। जिसके बाद चालक समेत एक सवारी तैरकर पानी से बाहर निकली।