भोरंज विधानसभा क्षेत्र के जाहू बस स्टैण्ड की रिपेयर के लिए 56 लाख 44 हजार रुपये की राशि स्वीकृत हो गई है। हिमाचल पथ परिवहन निगम शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया को पूरा करके Salt बस अड्डे की रिपेयर का कार्य शुरू करेगा l राशि से बस स्टैंड में सी.सी. पेवर उपलब्ध कराना व बिछाना और अड्डा इंचार्ज कक्ष की मरम्मत की जाएगी।