रायसेन में 72 घंटे से हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। जिले की कई तहसीलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। नर्मदा नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे से बारना बांध के सभी आठ गेट खोल कर 70 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बरेली की निचली बस्ती होली चौक के घरों में पानी भर गया है। वहां के रहवासियों को राहत शिविरों में स्थानांतरित किया गया है।