सनातन धर्म में अपने पितरों पशु पक्षियों नदियों पर्वतों से लेकर लता पता तक की पूजा होती है इसीलिए सनातन धर्म को विश्व में सबसे महान बताया जाता है। आज 7 सितंबर 2025 को पितृपक्ष के प्रथम दिन अपने स्वर्गवासी परिजनों एवं पूर्वजों को तर्पण करने के लिए धर्म सागर तालाब में भारी भीड़ देखी गई पंडित के द्वारा मंत्र उच्चारण से एवं नियम व विधियों से तर्पण करते है।