चौसा नरैनापुर निवासी सीआरपीएफ जवान राजेश चौबे को मंगलवार की 7:30 बजे रात्रि में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. अंतिम विदाई में प्रखंड के साथी जिले के दूर दराज के क्षेत्र से काफी संख्या में लोग शामिल) हुए. जहां सैनिकों ने चौसा मुक्तिधाम पर राजकीय सम्मान देकर अंतिम संस्कार किया गया. सीआरपीएफ जवान राजेश चौबे वर्तमान में मुजफ्फरपुर में तैनात थे.०