महेंद्रगढ़ शहर के भगवान परशुराम चौक से सब्जी मंडी के प्रथम प्रवेश द्वार का अधूरा पड़ा कार्य नगर पालिका ने पूरा करवा दिया है। इसी के साथ डीएमसी के आदेश के बाद महेंद्रगढ़ शहर के 11 हट्टा बाजार में अधूरे कार्य को भी पूरा करने का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है। परशुराम चौक के पास तथा माता मकानी चौक के पास अधूरे पड़े कार्य को भी पूरा करवा दिया गया है।