पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के जाला चौक के पास शनिवार देर शाम एक महिला और उसके पति पर हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़िता पार्वती देवी ने आरोप लगाया कि पति नारायण कैवर्त को चार लोगों ने रॉड से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और रुपये लूट लिए। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों में साधन रजवार, नरेश रजवार, रमेश मोदी और प्रदीप कैवर्त शामिल हैं।