बौंसी में स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड के बाद आक्रोशित परिजनों व व्यवसायी संघ के द्वारा रविवार करीब 8:00 बजे बौसी दुमका मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। सड़क जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। दो घंटे तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। एसडीपीओ अर्चना कुमारी के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया। थाना में व्यावसायिक संघ के द्वारा आवेदन दिया गया।