कुक्षी नगर में मंगलवार हाट-बाजार के दिन चोर बदमाश सक्रिय हो गए हैं साप्ताहिक हाट बाजार के दिन बदमाशों के द्वारा वारदात को दिनदहाड़े वारदात को अंज़ाम दे रहे हैं आज मंगलवार को दोपहर के समय सरदार पिता मोते सिंह निवासी ढोलया जनपद पंचायत में काम के लिए आया था जिसके बाद हाट-बाजार को लेकर खरिदी करने के लिए बाइक को विजय स्तंभ चौराहे पर बाइक खड़ी कर दी थी।