विधायक गणेश घोगरा ने शनिवार को राणा पूंजा भील की जयंती पर सिंटेक्स तिराहे पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उप जिला प्रमुख सुरता परमार, प्रधान कांता देवी कोटेड, जिला परिषद सदस्य गुलशन मनात, रेखा कलासुआ, मुकेश डामोर, जय कुमार डामोर, युवा कांग्रेस के राजेन्द्र मनात और अन्य मौजूद रहे।