आज दिनांक 2 सितंबर 7:00 श्री गणेश महोत्सव के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना आयोजित की गई जानकारी के अनुसार गणपति महोत्सव के छटे दिन की संध्या के मुख्य जजमान मयंक कुमार वर्मा कुमार ज्वेलर्स और सातवेँ दिन सुबह के मुख्य जजमान विपुल शर्मा मोहल्ला दरबाराशाह को एवं उनके परिवार जनों को पंडित जितेंद्र डबराल में पंडित संजय डबराल ने पूरे विधि विधान से पूजा करवाई।