भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर पर एसएसबी और कस्टम विभाग की सयुक्त टीम ने भारत से नेपाल तस्करी कर भेजी जा रही एक नेपाली नम्बर की मैत्री बस से तस्करी की लिथियम बैट्री बरामद कर एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है।शनिवार को 5 बजे सोनौली मुख्य गेट पर एसएसबी 22वी वाहिनी और सोनौली कस्टम की टीम संयुक्त जांच कर रही थी तभी यह कार्यवाही हुई है।