बगीचा पुलिस ने एक कुख्यात फरार लुटेरा रतन लकडा़ काे गिरफ्तार किया है,बगीचा पुलिस ने रविवार की शांम लगभग 5 बजे बताया की आराेपी के खिलाफ बगीचा सन्ना समेत पुरे प्रदेश में 16 लुट के प्रकरण दर्ज हैं,आराेपी ने कुछ दिन पहले 2 दिनाें में 3 लुट की घटना काे अंजाम दिया था,लुटेरा तरन के दाे अन्य साथीयाें काे पुर्व में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।