मारहरा नगर पालिका परिषद आने वाले वार्ड 14 मोहल्ला गफूरगंज में नगर पालिका द्वारा करीब एक माह पहले पाइप लाइन डालने के बाद घर-घर में कनेक्शन कर दिए गए उसके बावजूद भी गड्ढे नहीं भरे गए,आम जनमानस बहुत परेशान है,गुरुवार शाम पालिकाध्यक्ष ने बताया कि गली की इंटरलॉकिंग का टेंडर पास होने वाला है। इसीलिए गली का काम अधूरा पड़ा हुआ है, जल्द निर्माण कराया जाएगा।