डंडारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बांक पंचायत वार्ड संख्या 14 में करंट की चपेट में आने से एक बच्चे की हुई मौत मृतक की पहचान मनोहर पासवान के 5 वर्षीय पुत्र अनुराग कुमार के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, अनुराग घर के पास खेल रहा था। इसी दौरान वह बिजली मीटर के नजदीक पहुंच गया। वहां पोल से सीधे आ रहे बिजली के तार की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।