पीड़ित पांच मजदूरों ने कुनाल पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। सभी का कहना है कि कुनाल ने बैंक खाता खुलवाने के लिए उनके आधार, पैन कार्ड और फोटो लेकर पासबुक, एटीएम अपने पास रख लिए। दो माह बीतने के बाद भी दस्तावेज़ लौटाए नहीं गए। शिकायत पर साइबर थाना ने कुनाल को पकड़कर दस्तावेज़ बरामद किए, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई।