मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में शुक्रवार सुबह इलाज के लिए लाई गई एक बालिका की मौत हो गई। इस घटना को लेकर परिजन मेनगेट पर हंगामा कर रहे हैं। मृतका के भाई का आरोप है कि पीआईसीयू स्टॉफ ने बच्ची को इंजेक्शन देकर मार दिया। इससे पहले परिजनों से भी अभद्रता की। परिजन अब कार्रवाई के साथ ही न्याय की मांग कर रहे हैं।