बड़हलगंज क्षेत्र के टेढिया बंधा के पास स्थित राजेंद्र चौराहे पर बुधवार को एक तेज रफ्तार डंपर ने एक छात्रा की जान ले ली। रामजानकी मार्ग स्थित यह चौराहा एक अंधा मोड़ है। सड़क के दोनों किनारों पर घनी झाड़ियां और अस्थाई झुग्गियां हैं। इस कारण आने-जाने वाले वाहन एक-दूसरे को समय पर नहीं देख पाते।