लंभुआ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नौगवां गांव में राम बोध दुबे, दीप नारायण दुबे के यहां छप्पर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया। हल्ला गुहार के बाद ग्रामीण इकट्ठा हुए, बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि छप्पर में रखा हुआ लगभग चार ट्राली भूसा एवं उसमें रखा हुआ कुछ अनाज भी जलकर राख हो गया है।